हिंदी आशुलिपि - अभ्यास - 02 (ऋषि प्रणाली)
top of page

हिंदी आशुलिपि - अभ्यास - 02 (ऋषि प्रणाली)


वर्णमाला भाषा, वाक्य और शब्दों के समूह से बनी है जो अपना विशेष अर्थ रखती है। शब्द,

सुविधानुसार स्वर और व्यंजनों में विभ्कत किये गये हैं। हिंदी की संकेत लिपि की रचना भी इन्हीं

स्वर और व्यंजनों की ध्वनि के सहारे की गई है जिन्हें विशेष चिन्हों से सूचित किया गया है। पर

जो सज्जन हिंदी भाषा और उसके व्याकरण के अच्छे ज्ञाता नहीं हैं उनके लिये इस लिपि का

सीखना यदि असंभव नहीं तो कठिन अवश्य है।


This is the Consonant of hindi shorthand
Third party image.

बांयी तरफ दिये गये चित्र में हिंदी आशुलिपि की

वर्णमाला है। जिसमें सभी वर्ण (व्यंजन) उनके

बनाने के ढंग और उनके बनाने की दिशा के साथ

दिये गये हैं। इसे ध्यान से देखें और वर्णों को बनाने का प्रयास करें।


1. चवर्ग, टवर्ग, तवर्ग र (नी), ल (नी), स ह (नी), ड़ (नी), और ढ़ (नी) ये नीचे आने वाली रेखायें हैँ।

2. य, र (ऊ), ल (ऊ), व, ह (ऊ), ड़(ऊ) और ढ़ (ऊ) - ये ऊपर जाने वाली रेखायें हैं।

3. कवर्ग, म, न और ड* - आड़ी रेखायें हैं।

4. ल नीचे से ऊपर तथा ऊपर से नीचे दोनों तरफ एक ही तरह से लिखा जाता है।

5. बायें तरफ से लिखे जाने वाला तवर्ग और स, तवर्ग और स का बायां समूह कहा जाता है।

6. दायें तरफ से लिखे जाने वाला तवर्ग और स, तवर्ग और स का दायाँ समूह कहा जाता है।







वर्णमाला को ध्यान से देखें और समझे तथा वर्णमाला के अक्षरों को किस प्रकार बनाना है इसको देखने और समझने के लिए हमारे विडियो टूटोरियल को भी आप ऊपर जाकर देख सकते हैं।


आशुलिपि वर्णमाला से संबंधित उपयोगी पिडिएफ फाइल के लिए यहां क्लिक करें


अभ्यास - 02


ये द्वितीय अभ्यास है, उम्मीद करता हूँ आपने वर्णमाला की अच्छी अभ्यास कर ली होगी, अगर ऐसा है तो आपकों इस अभ्यास को बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। नीचे अभ्यास - 01 व 02 दिये गये हैं आप इनको बनाने का प्रयास करें और ऊपर दिये हुए फोटो पर क्लिक करके आप हमारी युट्यूब टुटोरियल पर जाकर ये देख सकते हैं कि किस प्रकार से अभ्यास को हल किया जा सकता है।




अभ्यास - 01 व 02 की पिडिएफ फाइल के लिए यहाँ क्लिक करें-


अभ्यास - 02 के हल की पिडिएफ फाइल के लिए यहां क्लिक करें


हमारे अन्य उपयोग ब्लॉग पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।


Copyright Disclaimer: -Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

COPYRIGHT 2019 & 2020 at Honhar.

7 views0 comments
bottom of page